उरी हमले में शहीद राजकिशोर को दी गई अंतिम सलामी

उरीपटना । उरी हमले में घायल हुए बिहार के जवान शहीद राजकिशोर सिंह का पार्थिव शरीर आज तड़के उनके पैतृक आवास पहुंचा। शहीद के घर का वातावरण गमगीन हो गया। उनके दर्शन करने पहुंचे आस-पास के इलाके के लोगों की भी आंखें नम हो गईं।

आज शहीद जवान राजकिशोर सिंह की अंत्येष्टि पूरे राजकीय सम्मान के साथ भोजपुर स्थित उनके गांव में की जाएगी। उनकी अंत्येष्टि में जिला प्रभारी मंत्री विजय प्रकाश के साथ ही कई गणमान्य लोग भी शामिल होंगे। इसके साथ ही शहीद को आज अंतिम सलामी दी गई। लोगों ने भी उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

शहीद का पार्थिव शरीर शुक्रवार को दिन के 2:50 बजे दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचा। यहां सैकड़ों लोग पहले से ही उनके दर्शन के लिए इंतजार में खड़े थे। पार्थिव शरीर पहुंचते ही उपस्थित लोगों की आंखें छलछला गईं।

मालूम हो कि आतंकी हमले में घायल राजकिशोर की मृत्यु गुरुवार को श्रीनगर के अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई थी। जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज, एयरपोर्ट निदेशक राजेन्द्र सिंह लाहौरिया, पूर्व सांसद मीना सिंह सहित बिहार रेजिमेंट के ब्रिगेडियर आर. राजकुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। हालांकि राज्य सरकार का कोई मंत्री एयरपोर्ट नहीं पहुंचा।

शहीद जवान का पार्थिव शरीर दानापुर कैंट अस्पताल में रखा गया था जहां से शनिवार की सुबह 5:30 बजे पार्थिव शरीर भोजपुर के बड़हरा प्रखंड स्थित शहीद जवान के पैतृक गांव पीपरपांती पहुंचा।

एयरपोर्ट पर हुआ सैनिक सम्मान

शहीद जवान के पार्थिव शरीर के एयरपोर्ट पहुंचने पर सैनिक सम्मान दिया गया। प्रशासन की तरफ से शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी गई। बिग्रेडियर आर राजकुमार के नेतृत्व में 36 बिहार रेजिमेंट के जवानों ने श्रद्धांजलि दी।इस दौरान उन्हें जवानों ने बंदूकों से फायर कर सलामी दी।

परिवार की मांग आतंकवाद के खिलाफ सख्‍ती हो 

शहीद जवान राजकिशोर सिंह के बड़े भाई बेनी माधव सिंह और छोटे भाई अशोक कुमार सिंह का कहना है कि मेरा भाई देश के लिए शहीद हुआ है। इससे ज्यादा गौरव की बात और क्या हो सकती है। भाई के खोने का मलाल जरूर है। केंद्र सरकार आतंकवाद के खात्मे के लिए सख्त कदम उठाए। जवान देश की रक्षा के लिए कुर्बानी करने के लिए तैयार हैं।

LIVE TV