उरी हमले के बाद दुनिया ने न्यू इंडिया के लिए देखा यह सपना, उठाया यह कदम
18 सितंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उरी में सुबह करीब 5.30 बजे जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादिओं ने भारतीय सेना पर अचानक हमला कर दिया. इस हमले में भारतीय सेना के करीबन 19 जवान शहीद हो गए साथ ही कई जवान घायल भी हो गए. आतंकवादियों ने 3 मिनट में 17 हैंड ग्रेनेड फेंके. करीब 6 घंटे तक यह मुठभेड़ चली.
इस हमले को दो दशक में सुरक्षाबलों पर सबसे बड़ा हमला बताया गया. यह हमला ऐसे वक्त पर हुआ, जब कश्मीर घाटी में भयंकर अशांति फैली हुई थी. हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी बुरहान वानी सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में मारा गया था, जिसके बाद घाटी सुलग उठी. इसी का फायदा उठाकर आतंकवादी हमले को अंजाम देने में कामयाब हो गए.
लेकिन आतंकियों की नापाक हरकत पर भारत ने वो रुख नहीं अपनाया, जैसे अब तक चला आ रहा था. इस घटना के बाद भारत का रवैया अचानक बदला और सामने आया एक न्यू इंडिया, जिसमें घर में घुसकर बदला लेने का माद्दा था. इस कायराना हरकत के 11वें दिन यानी 29 सितंबर को भारतीय सेना के पैरा कमांडोज ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकवादियों के 6 लॉन्च पैड्स को तबाह कर दिया.
जानिए कैसे बनेगा चंदन का तेल आपके बालों के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंदसेना की इस कार्रवाई में 50 आतंकवादी ढेर हो गए और 2 पाक सेना के जवान भी मारे गए. भारतीय पैरा कमांडोज ने जिस अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दिया, उसने दुनिया को दिखा दिया कि अब देश पर कोई हमला होगा तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.उरी हमले के बाद भारत ने कई ऐसे कदम उठाए, जिसने पाकिस्तान का नापाक चेहरा सबके सामने ला दिया.