उरी मूवी देखने PVR पहुंचीं रक्षा मंत्री, लोगों ने कही ऐसी बात कि…
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आज कर्नाटक के बेलंदूर के पीवीआर में उरी मूवी देखने पहुंची। उनके साथ सेना के अधिकारी और रिटायर्ड सैनिक भी थे।
रक्षा मंत्री ने खुद ट्वीट करके मूवी देखने के बारे में बताया। सीतारमण ने बेलंदूर के पीवीआर सेंट्रल मॉल में मूवी देखी। शो शुरू होने से पहले उन्होंने ट्विटर पर वीडियो भी जारी किया।
सीतारमण ने #HighJosh हैशटैग के साथ कई ट्वीट किए। उन्होंने @AdityaDharFilms, @yamigautam, @vickykaushal09 और @RonnieScrewvala को टैग करते हुए लिखा कि आखिरकार मूवी देखने के लिए आज वक्त मिल गया।
Live from Central Spirit Mall, Bellandur, Bengaluru, to watch Uri (finally) with veterans. #HighJosh! 🙂
cc: @Aditya https://t.co/vQH1yhQcbc— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) January 27, 2019
And it starts. #highjosh pic.twitter.com/PV7EQqvD9e
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) January 27, 2019
झोपड़ी में रहता है ये आदिवासी विधायक, चंदा इकट्ठा करके लोग बनवा रहे पक्का मकान
आपको बता दें कि विक्की कौशल स्टारर उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। उरी का बजट 42 करोड़ बताया जा रहा था, जबकि मूवी ने पहले 10 दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री पा ली।