उपकप्तानी से रोहित शर्मा को हटाना चाहते थे विराट, दिया था यह हवाला

टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान विराट कोहली के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने की बातें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने पहले चयनकर्ताओं को यह प्रस्ताव दिया था कि वह रोहित शर्मा को उपकप्तानी से हटा दें। यह प्रस्ताव रोहित शर्मा की उम्र का हवाला देते हुए सिलेक्टर्स को दिया गया था।

विराट कोहली यह चाह रहे थे कि वनडे में रोहित से उपकप्तानी वापस लेकर केएल राहुल को सौंप दी जाए। हालांकि मीडिया रिपोर्टस में यह बात भी लिखी गयी है कि बोर्ड ने उनका यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया। कहा जा रहा है कि वह सिलेक्शन कमेटी के पास भी यह प्रस्ताव लेकर गए थे। वह चाह रहे थे कि वनडे टीम की उप कप्तानी लोकेश राहुल को सौंपी जाए जबकि टी-20 फॉर्मेट में यह जिम्मेदारी पंत को सौंपी जाए। सूत्र यह भी बताते हैं कि बोर्ड को यह पसंद नहीं आया। कोहली के टी-20 कप्तानी छोड़ने के साथ ही यह तय है कि जिम्मेदारी रोहित को दी जाए। ऐसे में पंत, राहुल औऱ जसप्रीत बमराह उप-कप्तानी के दावेदार हो सकते हैं।

LIVE TV