उन्नाव सामूहिक बलात्कार पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सपाइयों का सहारनपुर में धरना प्रदर्शन…

रिपोर्टर : नीरज सिंघल

 सहारनपुर

उन्नाव की बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार व दरिन्दों द्वारा जलाने के बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गयी उसके खिलाफ व पीड़ित को न्याय दिलाने हेतु विधायक संजय गर्ग ज़िलाध्यक्ष चौ० रुद्रसेन और महानगर अध्यक्ष आज़म शाह के नेतृत्व में महानगर सहारनपुर के धरना स्थल में धरना और प्रदर्शन किया गया।

 

 

जिसमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु हुंकार भरी व महा महिम राज्यपाल को सम्बोधित पाँच सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सहारनपुर के माध्यम से दिया गया।   विधायक संजय गर्ग ने कहा कि उन्नाव की घटना से हम सब बड़े आहत हैं व पीड़ित परिवार को शीघ्र अतिशीघ्र न्याय मिलना चाहिए व दोषियों को फांसी की सजा शीघ्र मिलनी चाहिए व समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ी है व उन्होंने योगी सरकार में बलात्कार व हत्याओं की बाढ़ आ गयी है।

 

Bigg Boss 13 ! रश्मि देसाई के सामने खुला अरहान का राज , जाने पूरा मामला…

 

जहां चारों ओर अराजकता का माहौल है, ठोंको नीति में बदले की भावना से बेक़सूर लोगों के एंकाउंटर किये जा रहे है।रोमियो स्क्वॉड हवा हवाई साबित हो रहा है।हम सब इसकी घोर निन्दा करते हैं।  चौ० रुद्रसेन ने उक्त धरने में कहा कि हम सब के नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी आज पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु विधान सभा के सामने धरने पर बैंठे हैं।

दरअसल उसी क्रम में हम लोग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व कड़ी कार्यवाही हेतु परिवार के साथ खड़े है और उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल बेटियों के सम्मान में नारे देती है , यथार्थ यह है कि भाजपा व योगी सरकार में बेटियां व बहनें असुरक्षित हैं।हम मांग करते है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा दिया जाय व पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएं।

 

LIVE TV