उन्नाव में मानवता को फिर चुनौती, युवती की दुष्कर्म के बाद जलाकर हत्या

REPORT:-Prasoon/Unnao

जहां सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और  ये सिर्फ एक नारा ही बनकर रह गया है, बेटियों के ऊपर अत्याचार होता है बेटियों का रेप होता है और फिर उनको जिंदा जला दिया जाता है.

हैदराबाद में डॉ  प्रियंका रेड्डी के साथ रेप हुआ और फिर उसको जला दिया गया। अब एक बार फिर उन्नाव में  मामला सामने आया है कि लड़की के साथ रेप होता है. फिर उसको जला दिया जाता है.

दुष्कर्म के बाद हत्या

उन्नाव में अपराधियों ने फिर एक बार मानवता को शर्मसार किया। आपको बता दें कि अब पूरी घटना उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र की है जहा एक लड़की का रेप होता है और कुछ ही दिनों बाद लड़की को जिंदा जला दिया जाता है.

युवती का रेप मार्च 2018 में हुआ था के  जिसके बाद रेप पीड़िता ने पुलिस से मदद मांगी लेकिन पुलिस ने एक ना सुनी।

जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद थे। अपराधियों ने गांव से बाहर खेत में युवती पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया और वहां से भाग गए।

सोनभद्र में भी ठंड से बेहाल नौनिहाल, परिषदीय विद्यालयों में नहीं बंट सके स्वेटर

ग्रामीणो ने युवती को जिंदा जलता देखकर पुलिस को बुलाया।फिलहाल युवती को जिला अस्पताल से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है. युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है आखिर देश में ऐसा कब तक चलेगा।

जहा एक भी बहन,बेटी ,माँ सुरक्षित नही है।वही पुलिस ने इस घटना में शामिल पांचो आरोपियों को गिरफ्तारकर लिया है।

 

LIVE TV