उन्नाव जिला प्रशासन ने किया पीस कमेटी का आयोजन, धर्म गुरुओं ने कही ये बात…

Riport- prasoon shukla

उन्नाव-राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उन्नाव में जिला प्रशाशन ने पीस कमेटी का आयोजन किया।इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने फैसले का सामूहिक स्वागत किया।इस दौरान मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कौमी एकता कायम रखने की बात कही।

उन्नाव के शहर कोतवाली इलाके में आज जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया ,इस दौरान सदर विधायक पंकज गुप्ता और मुस्लिम धर्म गुरुओं ने बैठक में शिरकत की इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कई सालों बाद सही मगर विवाद की वजह हमेशा के लिए खत्म हो गयी।

फैसला आने के बाद उन्नाव में भी अलर्ट घोषित किया गया था लेकिन यहाँ अधिकतर बाजारों में चहलपहल रही और लोग अपना काम करते रहे।स्थानीय लोगों ने फैसले के बाद किसी भी तरह का माहौल खराब होने की बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया।

फैसले के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने किया पैदल मार्च

स्थानीय विधायक पंकज गुप्ता ने भी फैसले को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए शांति स्थापित रखने की अपील लोगों से की।

LIVE TV