उन्नाव का चर्चित रेपकांड के बाद एक्सीडेंट के मामले, अमिताभ ठाकुर ने दिया बेहतर जान्न्च का आश्वासन

REPORT-RAHUL KATIYAR/UNNAO

उन्नाव का चर्चित रेपकांड के बाद एक्सीडेंट के मामले पर राज्य नोडल पुलिस आफिसर अमिताभ ठाकुर ने अपनी बातचीत में कहा कि जिस तरीके से बात सामने आ रही है, उसमे सभी बिन्दुओ पर जांच करने की आवश्यकता है.

उन्नाव मामला

एक्सीडेंट में कई लोगो ने कहा की सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं थे और जो व्यक्ति इसमें आरोपी बनाये गये है, उनका जो सामाजिक और राजनैतिक रसूख चर्चा में रहा है उन बिन्दुओ पर भी गहन जांच के आवश्यकता होगी.

अब डाकघरों में मिलेगा गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल, जिला अधिकारी ने किया सेवा का शुभारंभ

इन्ही कारणों से मुकदमा दर्ज हुआ है और सीबीआई जांच की संस्तुति की गयी है. कानपुर में कई मामलों में पुलिस का वीडियो वायरल होने और पुलिस की कार्यप्रणाली पर अमिताभ ठाकुर ने कहा कि जिन घटनाओ में पुलिस की तरफ से यह बात सामने आती है कि पुलिस ने सही काम नहीं किया है.

उन मामलों में निष्पक्ष कार्यवाही करनी पड़ेगी. यदि किसी भी मामले में ऐसा नहीं हुआ तो समाज में गलत सन्देश जायेगा जिससे पुलिस की छवि धूमिल होने की संभावना रहती है.

LIVE TV