अब डाकघरों में मिलेगा गंगोत्री का शुद्ध गंगाजल, जिला अधिकारी ने किया सेवा का शुभारंभ

रिपोर्ट : आदर्श त्रिपाठी/हरदोई

हरदोई में श्रावण मास के मद्देनजर डाक विभाग ने एक अनोखी सेवा का शुभारंभ किया है. इस सेवा का नाम गंगाजल आपके द्वार रखा गया है. जिसके अंतर्गत शुल्क चुका कर गंगोत्री का गंगाजल डाक विभाग से प्राप्त किया जा सकता है. जिसका शुभारंभ हरदोई के जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया है।

पोस्ट ऑफिस में मिलेगा गंगाजल

तस्वीरों में यह हरदोई का मुख्य डाकघर है. जहां पर डाक विभाग की नई सेवा गंगाजल आपके द्वार का शुभारंभ हरदोई के जिला अधिकारी पुलकित खरे कर रहे हैं श्रावण मास के दौरान 30 रूपये का शुल्क चुका कर ग्राहक गंगोत्री का गंगाजल डाकघर से प्राप्त कर सकता है. डाक विभाग के अधिकारियों और जिला अधिकारी के मुताबिक यह सेवा पूरे भारतवर्ष के डाकघरों में शुरू की गई है.

ग्राहक ऑनलाइन डाक विभाग के पोर्टल पर जाकर गंगाजल का ऑर्डर कर सकता है डाकिया गंगोत्री का गंगाजल घर तक पहुंचा देगा. इस सेवा का शुभारंभ हरदोई के जिला अधिकारी पुलकित खरे ने आज हरदोई स्थित डाकघर में दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया है और खुद गंगाजल और एक डाक विभाग का खास लिफाफा खरीदा है।

आज प्रधान डाकघर हरदोई में गंगाजल आपके द्वार सेवा का शुभारंभ हुआ है, इसमें डाकघर की तरफ से 30 रुपये के इस ढाई सौ एमएल के बोतल की पैकेजिंग जिसमें शुद्ध गंगाजल गंगोत्री से लाकर के पैक किया गया है.

जिसकी पैकेजिंग भी देहरादून में होती है यह एक सेवा शुरू की गई है. इसमें आप डाक घर में आकर शुद्ध गंगाजल प्राप्त कर सकते हैं या आप घर बैठकर डाकघर की वेबसाइट पर जाकर इसका ऑर्डर दे सकते हैं बहुत ही सराहनीय कदम है.

आज होगी Xiaomi Redmi 7A की सेल, दोपहर 12 बजे से शुरू !

भारत सरकार के द्वारा जो डाकघर के द्वारा संपादित किया जाएगा, क्योंकि हम सभी के परिवारों में कोई भी पूजा हो कोई भी अनुष्ठान हो उसमें गंगा जल का महत्व हम सभी जानते हैं, उसका और कोई सब्सीट्यूट नहीं होता है.

इसी का प्रयोग किया जाता है पूजा अर्चना में यह बहुत ही सराहनीय पहल है जिसमें जनपद के लोगों को फायदा होगा लोग अब सहूलियत से आकर इसे डाकघर से प्राप्त कर सकते हैं विशेष अवसर पर एक फर्स्ट डे कवर डाक विभाग की तरफ से जारी किया गया है यह आस्था का एक प्रतीक है।

LIVE TV