उन्नाव कांडः अखिलेश यादव के बाद पूरे प्रदेश में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Report-DILEEP KUMAR

कन्नौज- उन्नाव गैंगरेप के बाद किशोरी की जलाकर हत्या के मामले में सपा नातओं ने तहसील पहुंच धरना प्रदर्शन किया। सपा नेताओं ने हंगामेदार प्रदर्शन के साथ जमकर सरकार विरोधी नारे लगाये। सपा नेताओं का कहना है कि वोटरों को धर्म के नाम पर बांटकर सत्ता हासिल करने वाली भाजपा को जनता से कोई सरोकार नही है।

जैसे ही जिले के सपा नेताओं को खबर मिली कि उनके राष्ट्रीय नेता अखिलेश यादव विधान सभा गेट पर धतने पर बैठे हैं। वैसे ही सपाइयों का हुजूम सदर तहसील में जमा होने लगा।

थोड़ी ही देर में तहसील परिसर सपाइयों की भीड़ से खचाखच भर गया। अचानक हुए इस प्रदर्शन से पुलिस व प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई और देखते ही देखते तहसील परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। यहां भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सपा नेताओं ने जमकर सरकार पर निशाना साधा।

Bigg Boss 13 में आया नया मोड़ , जानिए सलमान खान से पहले कौन होगा बाहर…

सपा नेताओं का कहना है कि सिर्फ उन्नाव में भाजपा शासनकाल में 90 से ज्यादा रेप केस के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन भाजपा नेताओं के दबाव में पुलिस कार्यवाही के नाम पर खानापूरी कर रही है। सपाइयों का बढ़ता हुजूम देख आनन फानन में तहसील पहुंचे एसडीएम ने उनसे ज्ञापन लेकर प्रदर्शन खत्म करने का आह्वाहन किया। ज्ञापन में सपा ने प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुये बरख्वास्त करने की मांग राज्यपाल से की है।

LIVE TV