चेन्नई में 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफान, जल्‍द ही उत्‍तर भारत में दस्तक

तूफान चेन्नई। तूफान ‘वरदा’ सोमवार दोपहर तक चेन्नई और उसके उपनगरीय क्षेत्रों में दस्तक दे सकता है। इसके मद्देनजर इन इलाकों में रविवार रात से लगातार भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर तूफान लगभग 13 किलोमीटर प्रतिंघंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, “तूफान चेन्नई के नजदीक उत्तरी और दक्षिणी तमिलनाडु की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इस दौरान हवा की रफ्तार 100 से 110 किलोमीटर प्रतिघंटा है जो सोमवार दोपहर तक 120 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है।”

मौसम विभाग ने अगले 36 घंटे यानी बुधवार तक दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तर तटीय तमिलनाडु और पुडुच्चेरी में बारिश का अनुमान जताया है।

कुछ स्थानों पर बारिश भारी से और भारी (सात से 19 सेंटीमीटर) हो सकती है और तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लुर और कांचीपुरम जिलों एवं आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और प्रकाशम जिलों में भारी बारिश (लगभग 20 सेंटीमीटर) हो सकती है।

तमिलनाडु सरकार ने तूफान से होने वाली स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक एवं एहतियातन कदम उठा लिए हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने रविवार को मंत्रियों और अधिकारियों के साथ मिलकर स्थिति की समीक्षा की।

जिला प्रशासन और सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। सेना, नौसेना,वायुसेना और तटरक्षक बलों को आवश्यक मदद के लिए तैयार रखा गया है।

सरकार ने चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर जिलों में सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त निजी स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्तानों में अवकाश घोषित कर दिया है। तमिलनाडु सरकार ने निजी संगठनों को भी उनके कामगारों को अवकाश देने या घर से काम करने की सलाह दी है।

LIVE TV