एटा में आज एटा में 02 डिग्री पर पहुंचा पारा, शीतलहर और गलन से आमजन के जनजीवन हुआ बेहाल

REPORT RB DEVDI

 एटा उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप लगातार जारी है आपको बता दें कि पहाडी इलाकों में भारी बर्फबारी के चलते एटा में भी ठंड का कहर जारी है. शनिवार और रविवार से ज्यादा आज सोमवार को सबसे ज्यादा ठंडा दिन बताया जा रहा है कियोकि पारा गिरकर 02 डिग्री हो गया इसके चलते और भी ठंड बढ़ी है।

एटा

एटा का न्यूनतम तापमान शनिचर और रविवार की अपेक्षा आज 2 डिग्री गिरकर 02 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया और विजिबिल्टी जीरो हो गई है,और लोग वाहनों पर लाइट जला कर चल रहे है, जिसके चलते आमजन की भीषण सर्दी और गलन से दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो गई है। वही बुजुर्गों की बर्फीली गलन ठंड की वजह से जनपद में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं। और जिला प्रशाशन रैनबसेरा और अलाव के इंतजामात कर लोगो को राहत पहुचाने का प्रयाश जरूर कर रहा है पर वो ना काफ़ी साबित हो रहे है।

मोदी सरकार- 2 के लिए अर्थव्यवस्था के जुड़ी यह है सबसे बड़ी खबर, आप भी जानें  

दरअसल, आपको बता दे कि एटा जनपद में सुबह के समय कोहरा इतना था कि विजिबिल्टी लगभग जीरो थी आमने सामने कुछ नही दिख रहा था और आसपास के लोग आमने सामने भी दिखाई नहीं दे रहे। वही 02 डिग्री टेम्प्रेचर के चलते भारी गलन और शीतलहर के कड़े तेवरों ने लोगों को घरों में दुबकने और अलाव का सहारा लेने को मजबूर कर दिया है।

वही तापमान बेहद कम होने के कारण लोगों को हाथ पैरों में सुन्नाहट महसूस हो रही है, अपनी जरूरी कार्यों से जो लोग घर से बाहर निकले वह गर्म कपड़ों में पूरी तरह ढके नजर आए,लेकिन शर्दी का प्रकोप उनको भी बचाने में कामयाब नही हो रहे कियोकि लोग शर्दी से बहुत बीमार हो रहे है,और जनपद में आधा दर्जन से ज्यादा बूजुर्ग लोगो की लगातार मौत हो रही है। और इस शर्दी के कहर के चलते रैन बसेर और अलाव का सहारा लेकर राहत पाने की कोशिश कर रहे है। वही बढ़ती ठंड को लेकर जिला प्रशासन ने 30 व 31 दिसम्बर तक स्कूलों की छुट्टी भी बढ़ा दी गई है।

आज महाराष्ट्र में कैबिनेट के मंत्री लेंगे शपथ, आदित्य ठाकरे को मिल सकता है यह महत्वपूर्ण पद

जरूरत पड़ने पर और आगे भी बढ़ सकती है। वही घर से बाहर जाने वाले मोटरसाइकिल रोडवेज चालकों को भी भारी कोहरा और गलन भरी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है, कोहरा इतना था कि सुबह 8:30 साढ़े 8 बजे तक भी सड़को पर आमने सामने कोई नजर नही आ रहा है जिसके चलते आये दिन सड़क हादसे भी बढ़ रहे है, और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी कम दिखाई दे रही है।

 

 

LIVE TV