उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी, ठंड ने तोड़ा श्रीनमगर के पिछले 8 साल का रिकॉर्ड

देश के उत्तरी और उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में सर्दी का सितम जारी है। लोग ठंड के कारण जमे हुए हैं। इस बार कि सर्दी ने तो लोगों का जीना भी दूबर कर रखा है। वहीं जम्मू कश्मीर के 8 साल के इतिहास में ऐसी सर्दी कभी देखने को नहीं मिली। बता दें कि इस बार कश्मीर में बीते 8 सालों से सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। ठंड के साथ शीतलहर का भी कहर लोगों पर जारी है। आसमान में सिर्फ कोहरा ही कोहरा दिखता है जिसके कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित है। यदि बात करें भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की तो उसके मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

आईएमडी ने बताया कि शुष्क मौसम और उत्तर/उत्तरपश्चिम हवाओं की वजह से देश के उत्तर-पश्चिम हिस्सों के अधिकातर हिस्सों में अगले आने वाले तीन-चार दिन तक न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। यदि बात करें दिल्ली के न्यूनतम तापमान की तो पश्चिमी हिमालय से उठने वाली बर्फीलीं हवाओं के कारण पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। वहीं कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर तक पहुंच गयी है जिस से सर्दी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

LIVE TV