उत्तराखंड में हुई लगातार बर्फबारी से उत्तर प्रदेश में शीतलहर का बढ़ा प्रकोप, कुल इतने लोगों की गई जान

रिपोर्ट – लोकेश त्रिपाठी

 अमेठी। उत्तराखंड में हुई बर्फबारी के बाद समूचे उत्तर प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप जारी है। ऐसे में हमारी लाइव टुडे की टीम अमेठी पहुंचकर वहां पर स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं नगर पंचायत के द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था करने को कहा गया था।

उत्तर प्रदेश

जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिल सके। ऐसे में हमारे लाइव टुडे संवाददाता लोकेश त्रिपाठी ने जब अमेठी कस्बे का निरीक्षण किया तब उन्होंने पाया कि वहां के प्रत्येक तिराहे, चौराहे और भीड़भाड़ वाले स्थान पर अलाव जल रहे हैं और वहां पर उपस्थित लोगों से जब बात की तो लोगों ने बताया कि हर जगह जहां पर लोग इकट्ठा होते हैं। वहां पर सुबह-शाम दोनों मीटिंग अलाव जलाए जा रहे हैं ।

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे पाक PM इमरान, अब CAA को लेकर दिया विवादित बयान

जिससे हम लोगों को काफी राहत मिलती है इसी के साथ देर रात जब लोग अपने अपने घरों को चले जाते हैं तब उन अलाव के आसपास जानवरों की झुंड इकट्ठा होकर अलाव के आसपास खड़े हो जाते हैं ।

जिससे इन बेजुबान आवारा पशुओं ठंडक दूर होती है। अमेठी कस्बे में नगर पंचायत के द्वारा स्टेशन तिराहा, सुल्तानपुर रोड अंबेडकर तिराहा, गांधी चौक तथा सगरा तिराहा एवं कोतवाली तिराहे पर अलाव की व्यवस्था की गई है। जिसको लेकर अमेठी कस्बे के लोगों ने काफी संतोष व्यक्त किया है।

 

 

LIVE TV