देर रात 20 IAS और 4 PCS अफसरों के तबादले, मुकेश मेश्राम लखनऊ के नए कमिश्नर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में 20 आईएएस और 4 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया. सीएम योगी ने संजय प्रसाद और आलोक कुमार तृतीय को बनाया अपना सचिव. इसके अलावा लखनऊ के कमिश्नर का भी तबादला कर दिया गया. मुकेश मेश्राम को लखनऊ का कमिश्नर बनाया गया. इसके अलावा 4 पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए.

योगी सरकार

मुख्य सचिव गन्ना चीनी और आबकारी संजय भूसरेड्डी को गन्ना आयुक्त का चार्ज दोबारा दे दिया गया है. खाद्य आयुक्त भी बदले गए हैं. पहली बार यूपी जल निगम में अभियंता की जगह एमडी पद पर आईएएस तैनात किया गया है.

अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कुमार कमलेश को अपर मुख्य सचिव नियोजन एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन के पद पर तैनात करते हुए अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

बीजेपी में शामिल हुए सुरेन्द्र सिंह और संजय सेठ को बीजेपी का तोहफा, बनाया राज्यसभा का उम्मीदवार

आयुक्त खाद्य एवं रसद आलोक कुमार तृतीय और सचिव औद्योगिक विकास एवं एमडी यूपीएसआईडीसी कानपुर संजय प्रसाद को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है. मुख्यमंत्री सचिवालय में मनीष चौहान के तबादले और मृत्युंजय कुमार नारायण के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले जाने के कारण दो पद खाली चल रहे थे.

प्रमुख सचिव गन्ना चीनी एवं आबकारी संजय भूसरेड्डी को गन्ना आयुक्त का चार्ज दोबारा दे दिया गया है. गन्ना आयुक्त के पद पर अभी तक तैनात मनीष चौहान को खाद्य एवं रसद का आयुक्त बनाया गया है. लखनऊ के कमिश्नर अनिल गर्ग को यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण कानपुर के सीईओ के पद पर तैनात किया गया है. चिकित्सा शिक्षा सचिव मुकेश मेश्राम को लखनऊ का नया कमिश्नर बनाया गया है.

 

LIVE TV