योगी सरकार प्रदेश के रोगियों का रखेगी विशेष ध्यान, लगेगा स्वास्थ्य मेला

उत्तर प्रदेश सरकारलखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के अपर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओं वाले दूरस्थ क्षेत्रों के निवासियों के लिए स्थानीय स्तर पर रोगों के निदान एवं उपचार के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वास्थ्य मेले के आयोजन का निर्णय लिया है। इसमें रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही मरीजों को निशुल्क दवाएं भी मौके पर ही दी जाएंगी। प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशांत त्रिवेदी ने इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाने की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि निर्देश के अनुसार मेले का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में प्रत्येक सप्ताह में एक बार किया जाएगा। खासतौर से मेले का आयोजन का उद्देश्य सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराना है।

त्रिवेदी के मुताबिक, मेले में रोगियों को जिन विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, उनमें नेत्र विशेषज्ञ, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ व हड्डी रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : गोरक्षकों पर शिवसेना का सीधा वार, ‘हिंदुत्व’ के खिलाफ है गोरक्षा के नाम पर हत्या

मेले में गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) और स्थानीय व्यक्तियों का सहयोग भी लिया किया जाएगा। साथ ही इसके आयोजन की सूचना नियमित रूप से महानिदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) को उपलब्ध करानी होगी।

यह भी पढ़ें : पीएम और लोकतंत्र को गाली देने वाले ओवैसी की उलटी गिनती शुरू, मोदी का सिपाही सरेआम काटेगा सिर

समस्त जिलाधिकारी, मंडलीय अपर निदेशक चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मेले के आयोजन के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

LIVE TV