उत्तर प्रदेश में डीएम बनने के लिए देने पड़ते हैं 70 लाख

उत्तर प्रदेशलखनऊ। उत्तर प्रदेश में करप्शन किस हद तक फैल चुका है यह बात किसी से छुपी नहीं। ताज़ा मामला सामने आया है यूपी के बस्ती जिले से। बस्ती जनपद के नोडल अधिकारी व राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के सचिव अशोक कुमार ने अखिलेश यादव के यूपी में प्रमोशन व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि मैं डीएम बन सकूँ।

उत्तर प्रदेश में आए-दिन किसी ना किसी अधिकारी का दर्द सामने आता रहता है। अपने तीन दिवसीय बस्ती दौरे पर आए अशोक कुमार मीडिया से बात करते वक्त धोखे से बोल गए कि आजकल डीएम बनने के लिए 70 लाख रूपए लगते हैं। मेरे पास पैसे नहीं थे इसलिए मुझे डीएम नहीं बनाया गया और मैं कमिश्नर बनना नहीं चाहता।

हाल ही में यूपी सरकार ने अशोक कुमार को बस्ती जनपद का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वह तीन दिवसीय दौरे पर बस्ती आए हुए हैं। अपने इस दौरे पर वो सरकारी परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं। अशोक कुमार ने कहा कि सम्बंधित अधिकारी अपने कार्यों के प्रति संवेदनशील और जवाबदेह रवैया अख्तियार करें। आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

इससे पहले भी कई अधिकारी अखिलेश सरकार पर पैसे लेकर प्रमोशन करने का गंभीर आरोप लगा चुके हैं। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले राजधानी लखनऊ के डीएम राज शेखर को भी राजनीति के चलते ही हटाया गया था।

LIVE TV