उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती मे पकडे गये चाचा भतीजा मुन्ना भाई मुकदमा दर्ज
मुरादाबाद| मुरादाबाद 23 वी वाहिनी मे चल रहे उत्तर प्रदेश पुलिस फिज़िकल टेस्ट मे मुख्य अभ्यर्थी की जगह पर दोड रहा था कोई अोर! सूत्रों के मुताबिक मुरादाबाद 23वी वाहिनी मे चल रहे फिज़िकल टेस्ट मे मूल रूप से बागपत के रहने वाले कान्सटेबल प्रमोद गिरी की ड्यूटी लगी हुईं थीं| जहाँ पर उनका अपना भतीजा भी फिज़िकल देने आया था| इस पर प्रमोद गिरी ने चारसो बीसी करते हुए अपने भतीजे जिसकी चेस्ट नमबर 10502 थी उसकी जगह किसी अौर को दौड़ा दिया| जाँच होने पर उनकी ये धोखाधड़ी पकड मे आ गयी| इसपर पुलिस भर्ती बोर्ड ने उन दोनो के खिलाफ धारा 420 अौर 120 बी व कई धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज कर लिया गया|
संवाददाता नीरज गिरी