
देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। यदि बात करें आंकड़ों की तो बीते दिन कोरोना वायरय के 4 लाख से भी अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। यह आकंड़ा खुद देश के हालातों को बयां कर रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश भी कोरोना की मार झेल रहा है। यहां सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों तक भी कोरोना संक्रमण फैल चुका है। यूपी का अब कोई भी गांव संक्रमण से अछूता नहीं है। ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि इंसान अपनी जान बचाए तो कैसे?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते मार्च तक कोरोना संक्रमण राज्य के शहरों तक ही सीमित था लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते इसने अपना सफर गांव तक भी तय कर लिया। हालांकि इससे पहले भी गांव में कभी कदार लोग संक्रमित पाए जा रहे थे लेकिन इधर हालात बेकाबू होते दिखाई दे रहे हैं। अगर इस कोरोना की कड़ी को अभी भी तोडज़ा नहीं गया तो इस से राहत मिल पाना बेहद मुश्किल भरा साबित हो सकता है। यदि बात करें आंकड़ों की तो स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 31 मार्च को सिर्फ 2 जिलों में 100 से अधिक मरीज थे। 10 अप्रैल को 60 जिलों में 100 से कम मरीज थे। 15 अप्रैल को 26 जिलों में, 20 अप्रैल को 10 जिलों में और 25 अप्रैल को सिर्फ 6 जिले में 100 से कम मरीज हैं। शेष सभी जिलों में संख्या सौ से अधिक है।
