उत्तर प्रदेश: कोरोना महामारी की तीसरी लहर से पहले राज्य में तैयारियां शुरु, CM योगी ने कही बड़ी बात

देशभर में कोरोना महामारी का संकट गहराता ही जा रहा है। एक ओर जहां देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है वहीं संक्रमण की तीसरी लहर की खबर सुनकर ही रौंगते खड़े हो जाते हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर पहले से ही तैयारियां की जा रही है। इसी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन अलीगढ़ पहुंचकर कोविड व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन आपूर्ति में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। जारी टीककारण को लेकर सीएम योगी ने स्थितियों में जल्द सुधार होने की उम्मीद जताई।

कोरोना के मामलों को लेकर सीएम योगी ने कहा कि अलीगढ़ मंडल में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के दौरान उन्होंने पाया कि पिछले सप्ताह उससे पहले के सप्ताह की तुलना में कोविड सक्रिय संक्रमण मामलो में कमी हुई है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिये आवश्यक कदम उठाये गये हैं। दावों का सिलसिला यहां पर भी खत्म नहीं हुआ। आगे सीएम योगी ने कहा कि राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं कोरोना मरीजों के इलाज में किसी भी चीज की कमी ना हो इसको लेकर भी कदम उठाए गए हैं। आखिर में उन्होंने इस घातक महामारी से जल्द छुटकारा मिलने की उम्मीद जताते हुए लोगों से दिशानिर्देशओं का पालन करने की अपील की।

LIVE TV