उत्तर प्रदेश के एटा में बदमाशों का खौफ, चार घरों में लाखों की लूट को दिया अंजाम

REPORT- R.B. DIWEDI/Etah

उत्तर प्रदेश के एटा में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है ताजा मामला जनपद एटा के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के नगला समल गांव कहा है जहाँ देर रात बदमाशों ने एक गाँव के चार घरों में धावा बोल दिया, गांव में घुसे बदमाशों ने बे ख़ौफ़ होकर चारों घरों को निशाना बनाया है.

शातिर चोरों ने चारों घरों से 5 लाख की नगदी सहित लगभग 20 लाख के सोने चांदी के जेवरात सहित घरेलू सामान चुराकर चम्पत हो गए। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम की मदद लेकर थाना देहात कोतवाली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लाखों की लूट

पूरा मामला थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के नगला समल गाँव का है जहा बदमाशों ने एक गाँव मे घुसकर एक ही गाँव के एक ही परिवार के चार घरों में बदमाशों ने धावा बोल दिया और बदमाशो ने एक बड़ी घटना को अंजाम देकर बदमाश उस उस समय गांव में घुसे जब लोग गहरी नींद में सो गए थे.

जिन घरों में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया उन घरों में बदमाश लोहे के औजार भी छोड़ गए हैं जिन घरों में चोरी हुई है उनमें ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह, श्रीनिवास, अरविंद और कमला देवी के बताए जा रहे हैं। ग्राम प्रधान श्रीनिवास के घर से बदमाश करीब ₹50,000 व 10 तोले सोने के जेवरात और इसके अलावा अरविंद के घर से चोरों ने 22 तोले सोने के जेवरात आधा किलो चांदी और करीब ₹1,00000 से अधिक रुपए पर हाथ साफ कर दिया है,जबकि कमलादेवी घर से ₹50,000 की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात सहित घरेलू सामान को भी बदमाश अपने साथ ले गए।

वही अगर देखा जाए तो जिस गांव में बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है वो गाँव थाना देहात कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी बताई जा रही है लेकिन पास में थाना होने से बदमाशो की सेहद पर कोई फर्क नही पड़ा कियोकि लगता है कि पुलिस की पेट्रोलिंग और रात का पुलिस गस्त का दावा खोखला और फेल नजर आया.

सोशल मीडिया पर डाली भड़काऊ पोस्ट तो लगेगा रासुका, शरारती तत्वों पर रखी जा रही नजर

वही आपको बता दें लगभग एक माह पूर्व जनपद के थाना जैथरा क्षेत्र एक रात में अज्ञात बदमाशों ने आधा दर्जन से ज्यादा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था जिसका पुलिस अभी तक खुलासा भी नही कर पाई कि तब तक एटा पुलिस को अज्ञात चोर चुनोती देकर फरार हो गए है।

कियोकि यदि पुलिस गश्त या पेट्रोलिंग कर रही होती तो शायद बदमाश आज इस लाखों की चोरी की बड़ी घटना को अंजाम नही दे पाते, वही स्थानीय लोग उत्तरप्रदेश पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे है?? वही जब हमने एएसपी संजय से बात की गईं तो उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जल्द खुलासे की बात कहते नजर आए।

LIVE TV