उत्तर कोरिया में भूकंप, 5.9 तीव्रता के झटकों से हिला तानाशाह का साम्राज्‍य

उत्तर कोरियाप्योंगयांग। उत्तर कोरिया में गुरुवार सुबह रिक्टर पैमाने पर 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। समाचार एजेंसी ने अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीसी) के हवाले से बताया कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह सुबह 4.18 बजे उत्तर कोरिया के पूर्वोत्तर तट पर महसूस किए गए। यह उस स्थान के करीब हैं, जहां उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किया था।

शुरुआती आकलनों के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने एक और परमाणु परीक्षण किया है।

भूकंप के झटकों की गहराई 559.1 किलोमीटर

  • पंगे-री में अब तक किए गए पांचों परीक्षणों से हुई भूकंपीय गतिविधियां भूकंप के झटकों के समान ही है।

यह भी पढ़ें : सीबीआई ने भ्रष्टाचार मामले में 23 जगहों पर की छापेमारी, खुले कई बड़े राज़

  • शुरुआती अनुमान यह लगाया जा रहा है कि परमाणु परीक्षण की वजह से भूकंप आया है। हालांकि, यूएसजीसी ने इस संभावना को खारिज करते हुए कहा कि भूकंप के झटके 559.1 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किए गए।
  • हालांकि, अभी तक भूकंप से हुई जान एवं माल की हानि के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
LIVE TV