उत्तराखंड: फ़र्ज़ी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट के साथ पकड़े गए 100 पर्यटक

ज़्यादातर राज्यों की तरह उत्तराखंड ने भी राज्य में आने वाले सभी लोगों के लिए नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है। लेकिन फर्जी टेस्ट रिपोर्ट के साथ वहां पकड़े जाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। उत्तराखंड में पुलिस ने फर्जी आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट के साथ राज्य घूमने आए 13 और पर्यटकों को पकड़ा है।

ANI के मुताबिक, पर्यटक क्लेमेंट टाउन में पकड़े गए थे और वे देहरादून-मसूरी घूमने आए थे। घटना के बाद जांच की गई तो पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, अब तक राज्य में बाहर से आने वालों की 100 फर्जी आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट सामने आई है। पिछले हफ्ते, मसूरी में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले पर्यटकों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को COVID प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया था।

LIVE TV