उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना से निपटने के लिए प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र और इसमें कार्यरत कार्मियों के लिए 205 करोड़ रूपये से अधिक के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है। इससे प्रदेश के 3,73,568 लोग लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री द्वारा घोषित पैकेज में अगले 5 महीने आशा फसिलिटेटर एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को 2,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के ग्रुप सी व डी के कार्मिकों को 3,000 और चिकित्सकों को 10,000 रुपये की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जाएगी।
मुख्यमंत्री आवास में आयोजित राज्य स्तरीय कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में सीएम धामी ने कहा, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं को आगामी पांच माह तक दो-दो हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसमें तकरीबन 46.44 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इसकी से साथ ही स्वास्थ्य विभाग में समूह ग व घ के लगभग 10 हजार कर्मचारियों को एकमुश्त तीन-तीन हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसमें तीन करोड़ का खर्च आएगा। कोरोना संक्रमण के उपचार में लगे पांच हजार चिकित्सकों को एक मुश्त 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसमें पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे।