हंगामे के बीच उत्तराखंड विधानसभा में पेश हुआ बजट

उत्तराखंड विधानसभादेहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में विधायक देशपाल कर्णवाल और हरीश धामी बजट सत्र के पहले ‌ही दिन आपस में भिड़ गए। इस कारण सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। इसके बाद जब सदन दोबारा शुरू हुई तो विपक्ष के नेताओं ने एनएच घोटाले पर चर्चा करने की मांग की। इसके बाद सदन में फिर हंगामा शुरू हो गया और सदन की कार्यवाही तीन बजे तक स्‍थगित कर दी गई।

फिर तीन बजे वित्त मंत्री प्रकाश पंत बजट पेश करने में कामयाब रहे।

गौरतलब है की गुरुवार को सत्र की शुरूआत नेता प्रतिपक्ष ने एनएच घाटाले को 310 के तहत सुनने की मांग की। जब स्पीकर ने प्रश्नकाल के बाद सुनने की बात कही तो नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने पहले सुनने की मांग पर अड़ गई।

विपक्ष के एक नेता ने नितिन गडकरी की चिट्ठी लहराकर कहा कि केंद्र सीधी धमकी दे रहा है। इस पर कैबिनेट मंत्री मैदान कौशिक ने कहा सीबीआई जांच की संस्तुति की जा चुकी है।

संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने कांग्रेश को नोटिस का हवाला देते हुए कहा कि मामला अदालत में पेंडिंग है। इसलिए इस मामले को 310 में नहीं सुना जा सकता। जिस पर विपक्ष ने नारेबाजी शुरू की।

हालांकि, इस बजट का पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत कई नेता विधानसभा के सामने धरने पर बैठे गए।

LIVE TV