उत्तराखंड में हुई ओलावृष्टि से आधा दर्जन मवेशियों की मौत !

रिपोर्ट – प्रदीप मेहरा

उत्तराखंड: बेरीनाग क्षेत्र में हुई भारी ओलावृष्टि के कारण क्षेत्र में जहां आधे दर्जन मवेशियों की मौत हुई है वहीं एक दर्जन से अधिक मवेशी लापता हो गये हैं |
दूसरी तरफ गांवों में कई मकान तक क्षतिग्रस्त हुए और कई पैदल रास्ते तक धवस्त होने की सूचना आई है। फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गयीं । गुरूवार को विकास खंड के विभिन्न गांवों से ग्रामीण तहसील कार्यालय में पहुंचकर नकुसान की रिपोर्ट दी।

ये घटना तब हुई जब मवेशी जंगल से घर को आ रहे थे तभी रस्ते में ही जानवर ओलावृष्टि के चेपट में आ गये। जिससे खोलागांव में धनी राम की दो बकरियों की मौत हो गयी और दो गायब हो गयी और खष्टी देवी की दो बकरियों की मौत और लोहाथल गांव मे किशन राम की बकरी की मौत, 1 गायब हो गयी है 1 बैल नाले में बह गया और एक दर्जन से अधिक लोगों के जानवर गायब हैं ।

फौजी बना नशा तस्कर , फ़ौज की नौकरी छोड़ करने लगा गांजा सप्लाई !

विकास खंड के पांखू, लोहाथल, थल, उडियारी, कांडे किरोली, चैकोड़ी, देवीनगर, राईआगर, पुरानाथल, चैड़मन्या,रीठा रैतोली,थर्प सहित आदि गांवों के ग्रामीणों ने तहसील में ओलावृष्टि से हुए नकुसान की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

तहसीलदार रमेश कुमार ने बताया कि ओलावृष्टि से हुए क्षति के आंकलन के लिए सभी गांवों में राजस्व उप निरीक्षक और कृषि विभाग की टीम को भेज दिया गया है विधायक मीना गंगोला ने बताया कि प्रशासन को ओलावृष्टि से हुए क्षति के आंकलन शीघ्र कराने के आदेश दिये गये हैं | हुई दुर्घटना में सरकार से फसल का नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा।

LIVE TV