उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से पिघले CM केजरीवाल, कहा- दिल्ली सरकार है हर मदद को तैयार

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर के टूटने से आपदा जैसा महौल देखने को मिल रहा है। वहीं बांध टूट जाने के कारण उत्तराखंड में भारी तबाही हुई है। बता दें कि हादसे में करीब 150 लोग लापता बताए जा रहे हैं व तीन लोगों के शव निकाले गए हैं। इसी बीच आपदा को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया। साथ ही उत्तराखंड में हुई आपदा हो लेकर एक ट्वीट भी साझा किया।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि, “चमोली ज़िले से आपदा की खबर बेहद चिंताजनक है, ईश्वर से सभी लोगों की सुरक्षा एवं कुशलता की प्रार्थना करता हूं। इस मुश्किल घड़ी में उत्तराखंड की जनता तक हर संभव मदद पहुंचाने के लिए दिल्ली सरकार तैयार है।”

इसी कड़ी में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी अपना दुख जताया। वहीं ट्वीट करते हुए लिखा कि, “उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुई तबाही की खबरों से आहत हूं। इस चुनौतीपूर्ण समय में हम उत्तराखंड के साथ एकजुटता में खड़े हैं। भगवान बद्री-केदार से संकट की इस कठिन घड़ी में देवभूमि वासियों की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से हुई तबाही की खबरों से आहत हूं। इस चुनौतीपूर्ण समय में हम उत्तराखंड के साथ एकजुटता में खड़े हैं। भगवान बद्री-केदार से संकट की इस कठिन घड़ी में देवभूमि वासियों की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं।”

LIVE TV