उत्तराखंड में “ऑपरेशन मर्यादा शुरू” इनपर होगी कार्रवाई

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। हम इस निर्णय को लागू करेंगे। हमारी लोगों से अपील हैं कि इस वर्ष कांवड़ लेकर हरिद्वार ना आए। आने वाले दिनों में हम थाना अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे कि अन्य राज्यों से लोग उत्तराखंड ना आए। अगर लोग फिर भी आते हैं तो हम बहुत कठोर कदम उठाएंगे। सुरक्षा बलों की सख़्त तैनाती करेंगे। बॉर्डरों पर कितनी सुरक्षाबलों की तैनाती करनी है इसकी पूरी तैयारी हो गई है। हमने तैनाती के लिए RAF की कुछ कंपनियों की मांग भी की है।

हाल में कुछ वीडियो वायरल हुए जिसमें लोग गंगा नदी किनारे हुक्का पी रहे थे और अश्लील गानों में नाच रहे थे। यह सब स्वीकार्य नहीं है। इस तरह की गतिविधियां ना हो गंगा किनारे, इसके लिए हमने ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया है। इसके अंतगर्त कार्रवाई करेंगे।

उधर, उत्तराखंड पुलिस ने क्लेमेंट टाउन में फर्जी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के साथ देवभूमि घूमने आए 13 पर्यटकों को पकड़ा है। जांच के बाद पुलिस ने चार लोगों को फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। आपको बता दें, अब तक 100 फर्जी आरपीसीआर रिपोर्ट का पता चला है। वहीं मंगलवार को आशाोड़ी चेकपोस्ट पर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 25 यात्रियों को फेक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के साथ पकड़ा था।

LIVE TV