उत्तराखंड में अगले दो दिन आफत की बारिश का अलर्ट जारी

उत्तराखंडदेहरादून उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश में भारी बारिश होने से लोग परेशान हो गये है। जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है। वहीं, चमोली जनपद में लामबगड़ के पास बदरीनाथ हाईवे बंद होने और खुलने का सिलसिला जारी है। गंगोत्री, यमुनोत्री व केदारनाथ यात्रा सुचारु रूप से चल रही है।

यह भी पढ़े- अमेरिका में ट्रेन हादसे में 42 लोग घायल

मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यह दो दिन उत्तराखंड के लिए काफी भारी पड़ सकता है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 26 और 27 अगस्त को विशेषकर गढ़वाल क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना बन रही है। फिलहाल गढ़वाल के अधिकांश जनपदों में बादल घिरे हैं। वहीं कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्र में भी यही स्थिति है।

LIVE TV