उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा: ग्लेशियर के फटने से अब तक 15 लोगों की मौत, 170 लोग हुए गायब, टनल रेस्क्यू में जुटे 300 जवान

उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटने के कारण ऋषिगंगा घाटी में अचानक भयानक बाढ़ आ गई. फिलहाल तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

उत्तराखंड के चमोली में जोशीमठ के पास ग्लेशियर टूटने के कारण आई विकराल बाढ़ में जन-धन के नुकसान से आहत भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने राहत और बचाव के लिए एक मैच की फीस देने का ऐलान किया है.

ऋषभ पंत ने भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम के सदस्य हैं. पंत ने अन्य लोगों से अपील की कि वे भी मदद करें. पंत ने एक ट्वीट के जरिए कहा, ‘उत्तराखंड में हुए हादसे से बहुत दुख हुआ. राहत, बचाव के लिए अपनी मैच फीस देना चाहूंगा और अधिक लोगों से मदद करने की अपील करूंगा।

आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडे का कहा कि, ‘हमने दूसरी टनल के लिए सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, वहां करीब 30 लोगों के फंसे होने की सूचना है. आईटीबीपी के 300 जवान टनल को क्लियर करने में लगे हैं, जिससे लोगों को निकाला जा सके. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक 170 लोग इस आपदा में लापता हैं।

चमोली पुलिस ने ट्वीट के जरिए बताया कि हादसे में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने कहा, ‘टनल में फंसे लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है. जेसीबी की मदद से टनल के अंदर पहुंच कर रास्ता खोलने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक कुल 15 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया है और 14 शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए हैं।

LIVE TV