उत्तराखंड : दूल्हा और दुल्हन ने पीपीई कीट पहनकर की शादी

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के लाट गांव से एक अजब- गजब मामला सामने आया है। यहां दूल्हा और दुल्हन ने पीपीई कीट पहनकर शादी की। दरअसल दुल्हन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ये शादी कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए हुई है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि किस तरह दूल्हे और शादी कराने वाले दोनों पक्षों के पंडितों ने भी पीपीई किट पहनी।

बता दें कि दूल्हे समेत शादी कराने वाले दोनों पक्षों के पंडितों ने भी पीपीई किट पहनी। शादी समारोह घर से कुछ दूरी पर एक खेत में संपन्न कराया गया। शादी में इन चारों के अलावा आसपास कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं रहा। शादी संपन्न होने के बाद बीकानेर से बरात लेकर पहुंचे दूल्हा बिना दुल्हन के ही लौट गया। कोरोना संक्रमित दुल्हन को होम आइसोलेट किया गया है। बताया गया कि क्वांरटीन अवधि पूरी होने के बाद दूल्हा दुल्हन को ले जाएगा। 

LIVE TV