
उत्तराखंड की ऋषि गंगा में बीते दिन आई बाढ़ से काफी क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। इस आपदा के कारण कई लोगों ने अपने करीबियों को खोया है व कई लापता हैं। इसी बीच राज्य सभा में गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने उत्तराखंड में पीड़ित लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

सदन में सभी को आश्वस्त करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, “मैं सदन को केंद्र सरकार की ओर से आश्वस्त करना चाहता हूं कि राहत और बचाव के सभी संभव उपाय राज्य सरकार के साथ समन्वय के साथ किये जा रहे हैं और जो भी आवश्यक कदम उठाने जरूरी हैं, वो उठाये जा रहे हैं।” इसी के साथ उन्होंने कहा कि, “केंद्र सरकार द्वारा स्थिति की 24 घंटे उत्तम स्तर पर निगरानी की जा रही है. प्रधानमंत्री जी स्वयं स्थिति पर गहरी निगाह रखें हैं। गृह मंत्रालय के दोनों कंट्रोल रूम के द्वारा नजर रखी जा रही है। राज्य को हर संभव सहायता दी जा रही है।”
जलस्तर में वृद्धी को लेकर अमित शाह ने कहा कि, “7 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा की सहायक नदी क्षेत्र में हिमस्खलन की घटना घटी जिसके कारण नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हो गई। अचानक आई बाढ़ से निचले क्षेत्र में धौलीगंगा नदी पर स्थित एनटीपीसी की निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना को भी नुकसान पहुंचा है।”