उत्तराखंड: चोरी छिपे जा रहे थे दिल्ली से ऋषिकेश, पुलिस ने किया पीछा, हुआ मुकदमा दर्ज…

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए लॉकडाउन में किसी को भी घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है. फिर भी कुछ लोग इस बात का उल्लंघन कर रहे हैं. प्रदेश में भले ही कोरोना संक्रमितों का तादाद कम हो लेकिन सख्ती काफी है.  उत्तराखंड में अबतक कोरोना के 50 संक्रमित मामले आ चुके  हैं,उनमें से 26 ठीक भी हो चुके हैं. 22 मरीज देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जनपद के अस्पतालों में भर्ती हैं. वहीं, ग्रीन जोन वाले नौ पर्वतीय जिलों में भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दुकानों को खोलने की अनुमति भी सरकार ने दे दी है. यहां दुकानें सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक खुलेंगी.

 

-रायवाला पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर चोरी छिपे दिल्ली से ऋषिकेश पहुंचे चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष हेमंत खंडूरी ने बताया कि सप्त ऋषि बैरियर पर चेकिंग के दौरान हरिद्वार की ओर से आ रही कार को रुकने का इशारा किया गया, मगर वाहन चालक ने कार को तेज गति से दौड़ा दिया। मोबाइल पुलिस ने उक्त कार का पीछा किया, तो लाल तप्पड़ के समीप कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई, इससे उसका टायर फट गया। थानाध्यक्ष ने चारों की पहचान शुभम गुप्ता निवासी तिलक रोड देहरादून, कार्तिक गर्ग निवासी लक्खीबाग देहरादून, रजत पुंडीर निवासी काली मंदिर एनक्लेव जीएमएस रोड देहरादून, शुभम जैन निवासी मोती बाजार देहरादून के रूप में कराई। पुलिस ने कार को सीज कर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 

 

-उत्तराखंड में दो और कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। ऋषिकेश स्थित एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में एक नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है। स्वास्थ्य महानिदेश डॉ. अमिता उप्रेती ने नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि नर्सिंग ऑफिसर यूरोलॉजी विभाग से हैं। वहीं, दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हो गई है।

 

LIVE TV