उत्तराखंड आपदा: मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 करोड़ रुपये की मदद का CM खट्टर ने किया ऐलान

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उत्तराखंड त्रासदी राहत कोष में कुल 11 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि देवभूमी उत्तराखंड की हरसंभव मदद हरियाणा सरकार करेगी। गौरतलब है कि बीते दिनों जोशीमठ के पास ग्लेशियर फट जाने के कारण उत्तराखंड में हादसा हुआ था। वहीं आस-पास के कई इलाकों में बाढ़ जैसे महौल उत्पन्न हो गया था।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा दी जाने वाली सहोग राशि की जानकारी उन्होंने खुद ह अपने ट्वीट के माध्यम से दी। अपने ट्वीट में सीएम खट्टर ने लिखा कि, “देवभूमि उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा ने बहुत सी अनमोल जिंदगियों पर प्रभाव डाला है। इस प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न हुई परिस्थितियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹11 करोड़ की राशि दी जाएगी। इसके अलावा हरियाणा द्वारा हर संभव मदद प्रदान की जाएगी।”

LIVE TV