उड़ता पंजाब के साथ बेनेगल, बोले-इतनी अच्छी फिल्म कैसे काट सकते हैं

उड़ता पंजाबमुंबई। फिल्ममेकर और सेंसर बोर्ड के सदस्य श्याम बेनेगल ने उड़ता पंजाब की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि यह फिल्म बहुत ही अच्छे तरीके से परोसी गई है। इस फिल्म में कुछ भी ऐसा नहीं है जिसके बाद विवाद पैदा हो।

उड़ता पंजाब के साथ बेनेगल

सेंसर बोर्ड के 89 कट के आदेश के बाद उड़ता पंजाब की बेनेगल के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग करवाई गई। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि तकनीकी रूप से ये फिल्म बहुत ही अच्छी बनाई गई है। सीबीएफसी को फिल्म में इतने कट करने की मंजूरी नहीं है।

आमिर खान भी आए समर्थन में

सामाजिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान ने बुधवार को कहा कि उड़ता पंजाब  फिल्म नशे की लत के बारे में एक ‘अच्छा सामाजिक संदेश’ देने का प्रयास कर रही है। उनका कहना है कि फिल्म में कट लगाने की मांग करने से सेंसर बोर्ड की छवि धूमिल होगी। आमिर ने ‘उड़ता पंजाब’ के बचाव में यहां बुधवार को एक कार्यक्रम में मीडिया से कहा, “यह एक सामाजिक फिल्म है, जो पंजाब के युवाओं में व्याप्त नशे के बारे में है। इसमें एक बढ़िया सामाजिक संदेश है। मुझे नहीं लगता कि फिल्म में कुछ ऐसा है, जिसमें कुछ काट-छांट करनी चाहिए या दर्शकों को नहीं देखने देना चाहिए।”

आमिर ने फिल्म में 89 कट लगाने के सेंसर बोर्ड के अजीबोगरीब सुझाव के बारे मेंकहा कि इससे सीबीएफसी की छवि खराब होगी। उन्होंने कहा, “यह बहुत जरूरी है कि फिल्म निर्माताओं की अपनी एक आवाज हो, जिसे दबाया न जाए। किसी भी समाज में कलाकार की आवाज पर बंदिश नहीं होनी चाहिए। वह जो बोलना चाहता है, उसे बोलने देना चाहिए।”

उन्होंने ‘उड़ता पंजाब’ की टीम को उसकी आगे की लड़ाई के लिए शुभकामनाएं दीं।

अभिषेक चौबे निर्देशित इस फिल्म में शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ हैं।

अमिताभ बच्चन भी आए समर्थन में

उन्होंने जवाब में कहा, “मैं इस विवाद से ज्यादा वाकिफ नहीं हूं। मैं इसके बारे में पढ़ता आ रहा हूं। मैं यही कह सकता हूं कि रचनात्मकता का गला न घोंटे और ऐसी कोशिश न करें। आप अगर रचनात्मकता को मार देंगे, तो आप कलाकारों की मौलिकता का ही गला घोंट देंगे। यह घातक होगा।”

उन्होंने कहा, “मुझे मालूम है कि नियम-कायदे होते हैं। यह कुछ ऐसा है जिसे सरकार को तय करना होगा। लेकिन मैं एक कलाकार व रचनात्मक शख्स होने के नाते यही कह सकता हूं कि रचनात्मकता व मौलिकता का गला न घोंटे।”

अमिताभ ने यह भी कहा कि अगर फिल्मकार बोर्ड से ‘असंतुष्ट’ हैं, तो वे ट्रिब्यूनल व अदालत की शरण में जा सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

LIVE TV