उच्च शिक्षा प्रणाली में सेमेस्टर सिस्टम खत्म करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उठाया यह खास कदम

रिपोर्ट- अनुराग पाल ।
ऊधम सिंह नगर। प्रदेश सरकार द्वारा उच्च शिक्षा में सेमेस्टर प्रणाली को खत्म करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आज काशीपुर में राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।

उच्च शिक्षा प्रणाली
काशीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आज उच्च शिक्षा प्रणाली में सेमेस्टर सिस्टम को खत्म करने की पुरजोर मांग लगातार उग्र होती जा रही है। इसी को लेकर बीते दिनों काशीपुर में एबीवीपी आंदोलनात्मक रणनीति अपनाने की चेतावनी दे डाली थी।

इसी रणनीति के तहत आज राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने धन सिंह रावत तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सेमेस्टर प्रणाली को बंद कर देने की प्रदेश सरकार और उच्च शिक्षा विभाग से मांग की।

रिश्वत मांगते वीडियो वायरल, खनन सामग्री से भरे वाहन से होता था यह काम

गौरतलब है कि काशीपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रदेश के महाविद्यालयों में चल रहे सेमेस्टर प्रणाली को बंद कराने की मांग को लेकर एबीवीपी पिछले काफी समय से उग्र है। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि सेमेस्टर प्रणाली को छात्रों पर थोप कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सेमेस्टर प्रणाली को बंद कराने की मांग को लेकर कई बार एबीवीपी धरना प्रदर्शन और ज्ञापन भी दे चुकी है। लेकिन प्रदेश सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज में डिग्री कॉलेज में सेमेस्टर प्रणाली के चलते वर्षभर खेल एनसीसी एनएसएस आदि प्रक्रियाएं प्रभावित हो रही हैं।

 

 

LIVE TV