महानायक से लेकर किंग खान ने ईशा अंबानी की शादी में परोसा खाना, देखें वीडियो

मुंबई.बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और आमिर खान ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की शादी में मेहमानों को खान परोसते दिख रहे थे। देखते ही देखते ये विडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए। इसके बाद कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन, अभिषेक बच्चन और शाहरुख खान भी मेहमानों को खाना परोसते दिखाई दे रहे हैं।

तस्वीरों मे शाहरुख खान मेहमानों को खाना परोसते हुए उनसे बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख खान इन तस्वीरों में पर्फेक्ट लड़की वाले नजर आ रहे हैं। वैसे भी शाहरुख को बॉलिवुड में सबसे अच्छे मेहमाननवाज़ लोगों में गिना जाता है। सोशल मीडिया पर सब्यसाची की डिजाइन की हुई साड़ी में ऐश्वर्या बच्चन भी मेहमानों को मिठाई बांटती नजर आ रही हैं। उनके साथ आराध्या भी दिखाई दे रही हैं।

https://www.instagram.com/p/BrYDyM5HfIz/?utm_source=ig_embed

इन दोनों के अलावा ईशा की शादी में अभिषेक बच्चन भी मेहमानों को खाना परोसते दिखाई दिए। इन तस्वीरों को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि पूरा बॉलिवुड ही ईशा अंबानी की शादी में लड़की वाला बन गया है। बता दें कि यह शादी 12 दिसंबर को मुंबई में मुकेश अंबानी के घर ऐंटीला में हुई थी।

इस शादी से पहले उदयपुर में प्री-वेडिंग के फंक्शन भी हुए थे जिसमें अंबानी परिवार के नजदीकी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलिवुड के बड़े सितारों के अलावा बियॉन्से भी परफॉर्म करने के लिए इंडिया आई थीं।

पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का कहना किसानों की कर्जमाफी का फैसला सही नहीं

शुक्रवार को ईशा और आनंद ने अपनी शादी का रिसेप्शन रखा था जिसमें दिया मिर्जा, बमन इरानी, हेमा मालिनी, जितेंद्र, एकता कपूर, कार्तिक आर्यन जैसे लगभग सभी बॉलिवुड सितारे मौजूद थे।

LIVE TV