इस सुपरहिट तेलुगू फिल्म के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे राजकुमार राव( RAJKUMAR RAO)
मुंबई.बॉलीवुड के अभिनेता राजकुमार राव बढ़ती उचाईयों में नजर आ रहे हैं| अब नजर आएगे तेलगु फिल्म HIT के हिंदी रीमेक में नजर आएगे | राजकुमार एक पुलिस अफसर के किरदार में दिखाई देंगे| HIT फिल्म में एक पुलिस अफसर की कहानी हैं और इस फिल्म में पुलिस अफसर की ज़िन्दगी के बारे में पता चलेगा| जिसमें एक लापता महिला को खोजने का सीन हैं |

इस फिल्म के निर्देशक डॉ. शैलेश कोलानू करेंगे। इसका तेलुगू वर्जन भी शैलेश ने ही डायरेक्ट किया था। राजकुमार राव ने फिल्म का हिस्सा बनने पर कहा, ‘जब मैंने HIT को देखा, तो तुरंत हां कर दी। यह एक आकर्षक कहानी है, जो आज के माहौल से मेल खाती है। बतौर एक्टर मैं हमेशा ऐसे किरदार की तलाश में रहता हूं, जिन तक मैं अभी पहुंच नहीं सका हूं। HIT मुझे ऐसा करने का मौका देती है।’
इस फिल्म के निर्देशक डॉ. शैलेश कोलानू ने फिल्म के बारे में बताया की फिल्म HIT के लिए मैं ऐसे एक्टर को कास्ट करना चाहता था जो उस कैरेक्टर में डार्कनेस लाए और दर्शकों का दिल जीत सके। मुझे लगा कि राजकुमार राव उस तरह का काम कर सकते हैं। मैं राजकुमार के काम को तब से फॉलो कर रहा हूं जब से मैंने ‘शैतान’ देखी है।’
डॉ. शैलेश कोलानु ने आगे कहा, ‘राजकुमार बेहतरीन एक्टर हैं। उनके साथ काम करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।’ प्रोड्यूसर दिल राजू इस फिल्म का निर्माण करेंगे। फिल्म अभी प्री- प्रोडक्शन में है और 2021 तक फ्लोर पर जाएगी। बता दें एक्टर राजकुमार राव ने शाहिद, ओमेर्टा, तलाश, शैतान, बरेली की बर्फी, न्यूटन, सिटी लाइट्स, स्त्री जैसी कई फिल्मों में काम किया है।