इस शहर में रोने के लिए आती है लोगों की भीड़, लेकिन क्यों…वजह है बेहद खौफनाक…

रोना किसी के भी लिए काफी पीड़ादायक होता है। इंसान ज्यादातर उस वक्त रोता है जब उसे किसी बात का दुःख या पछतावा होता है लेकिन आपने शायद ही बेवजह किसी को रोते हुए देखा होगा।

आज हम आपको ऐसी एक जगह के बारे में बताने जा जहां पर लोग रोने के लिए आते हैं। यह बात आपको थोड़ी सी अजीब लग सकती है लेकिन आपको इसकी सच्चाई जानकार हैरानी होगी।

इस शहर में रोने के लिए आती है लोगों की भीड़

आपने देखा होगा दुनिया भर में ऐसे तमाम क्लब हैं जहां पर लाफ्टर थैरिपी दी जाती है, क्योंकि ऐसा माना जाता है कि हंसना सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है ऐसे में लोग यहां पर आते हैं और घंटों हंसते हैं।

लेकिन अब हम आपको ऐसे क्लब के बारे में बता रहे हैं जहां पर लोग हंसने नहीं बल्कि रोने के लिए आते हैं, हो गए ना आप भी हैरान लेकिन ऐसी जगह असलियत में मौजूद है।

दरअसल लाफ्टर क्लब्स के बाद अब क्राइंग क्लब तेज़ी से लोकप्रिय होते जा रहे हैं, दरअसल इसके पीछे एक बड़ी वजह है। यहां पर ऐसे लोग आते हैं जो अपनी ज़िंदगी में किसी बात से परेशान रहते हैं।

वो लोग यहां पर आकर अपनी उस परेशानी के बारे में बात करते हैं और रोकर अपना दुःख कम करते हैं साथ ही उनकी परेशानियां भी कम हो जाती हैं।

यह क्लब सूरत में स्थित है जिसे क्राइंग क्लब कहा जाता है। इस क्लब में हर रोज़ सैकड़ों लोग आते हैं और यहां पर रोते हैं। इस क्लब के संस्थापकों में मनोचिकित्सक भी हैं।

इस महिला की एक छींक ने बदल दी उसकी जिंदगी, खुल गया 12 साल पुराना राज..

उनका कहना है कि लोग यहां आकर अपने गमों को हल्का कर पाते हैं। जानकारों के मुताबिक़ रोना एक एक्सरसाइज़ है।

रोने के बाद लोग खुद को काफी हल्का महसूस करते हैं और इस क्लब में भी तमाम ऐसे लोग आते हैं जिन्हें अच्छा महसूस करने की सख्त ज़रूरत होती है।

बचपन में हम सभी को सिखाया जाता है कि रोना बुरी बात है लेकिन इस क्लब के मुताबिक़ रोना अच्छी बात है।

LIVE TV