इस शख्स ने लॉटरी जीतने के लिए किया ऐसा काम, जिससे सरकार के छूट गए पसीने…

58 साल के गणितज्ञ स्टीफन ने 14 बार लॉटरी का जैकपॉट जीतकर लोगन को हैरान कर दिया। रोमानिया में जन्में स्टीफन मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले हैं।

स्टीफन ने ऐसा फार्मूला बनाया था जिसने उन्हें 14 बार जैकपॉट तो जिताया ही लेकिन साथ ही साथ उन्हें कानूनी पचड़ों से भी दूर रखा ऐसा इसलिए क्योंकि किसी नियम के उलंघन के सारी लॉटरी जीती है।

शख्स ने लॉटरी जीतने के लिए किया ऐसा काम

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्टीफन रोमानिया में एक इकोनॉमिस्ट के तौर पर कार्य कर चुके हैं।

दरअसल, लॉटरी सिस्टम को क्रैक करने के लिए स्टीफन ने 5 अंकों का एक फॉर्मूला बनाया है जिससे छठें अंक का अनुमान लगाना उनके लिए काफी आसान हो गया।

स्टीफन ने जो फार्मूला बनाया है वो एल्गोरिथ्म पर आधारित है।बता दें कि, स्टीफन ने रोमानिया के अलावा इजरायल, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में भी लॉटरी खरीद कर जीत हासिल की है।

केंद्र सरकार का खुलासा-गोवा-केरल को पछाड़ ऋषिकेश बना ऐतिहासिक स्थल

साथ ही साथ स्टीफन ने कई अहम पुरस्कार भी जीते हैं। इस फॉर्मूले को कॉम्बिनेशन कंडेंसेशन का नाम दिया है। 2 बार सफलता हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियन सरकार ने लॉटरी सिस्टम के नियमों में कुछ बदलाव कर दिये।

सरकार ने नियमों में बदलाव करते हुए किसी एक शख्स द्वारा लॉटरी की सभी टिकटों की खरीद पर रोक लगा दिया।

आपको जानकर हैरानी होगी कि, विनिंग नंबर को कैलकुलेट करने के लिए एक खास तरह का सॉफ्टवेयर बनाया है। एक सिंगल कॉम्बिनेशन निकालने के लिए स्टीफन 30 से ज्यादा कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं और इस काम के लिए उन्होंने 16 कर्मचारियों को नौकरी पर भी रखा है।

आज भी यहाँ कृष्ण और राधा करते हैं रासलीला, लेकिन देखने वालों की हो जाती है दर्दनाक मौत…

एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में स्टीफन ने बताया कि फॉर्मूले की मदद से वह दोस्तों से पैसे लेकर लॉटरी के कई टिकट लेते थे।

एक बार लॉटरी जीतने पर करीब 15 हजार पौंड (14 लाख रुपए) जीत जाते थे।

इसके बाद सारे खर्च निकालने के बाद वे कम से कम 3 लाख रुपए बचा लिया करते थे। नौकरी करने के दौरान ज्यादा पैसे कमाने के लिए उन्होंने लॉटरी के क्षेत्र में कदम रखा था।

LIVE TV