इस शख्स ने एक बल्ब चुराने के लिए किया कुछ ऐसा कि देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर हर रोज कई तरह के विडियो वायरल होते रहते हैं जो कि कई बार काफी मनोरंजक भी होते हैं और पलभर में ही कुछ वीडियो इस कदर वायरल हो जाते है कि एक के बाद एक उन्हें लाखों लोग देख लेते है. वहीं अब इन दिनों भी ऐसा ही एक विडियो भारत के तमिलनाडु राज्य से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो ही जाएंगे.

viral video

दरअसल, बात यह है कि इस विडियो में एक शख्स बल्ब चुराते हुए नजर आ रहा है, हालांकि बल्ब चुराने के पहले वह जो काम करता है उसे देखने के बाद आपकी हंसी एक पल के लिए भी नहीं रुकेगी. वायरल वीडियो में यह दिख रहा है कि शख्स वहां पर बल्ब चुराने के लिए खड़ा है, लेकिन उधर से गुजरने वाले लोगों को गुमराह करने के लिए वह जमकर एक्सर्साइज भी करता है.

ऐसा क्या हुआ कि पति ने पत्नी के चाइनीज खाना ऑर्डर करने पर कर दिया पुलिस को फोन…

बताया जा रहा है कि इस दौरान मौका देखकर वहां से शख्स बल्ब चुरा लेता है और 2 मिनट के इस विडियो में उसकी हरकतें देख आपको भी हंसी आ जाएगी. वहीं यह विडियो तमिलनाडु के कोयंबटूर का है. अब शख्स तो यह समझ रहा होगा कि चोरी करने में बहुत ही ज्यादा होशियारी उसने दिखाई लेकिन शायद उसे इस बात का अंदाजा नहीं कि उसकी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

LIVE TV