इस रेस में हारने के बाद नरम पड़े चीन के तेवर, छोड़ दी झूठी शान

चीन कोरोना वैक्सीन की सप्लाई रेस में भारत से हारता हुआ दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को श्रीलंका में चीन की वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगाकर भारतीय वैक्सीन के इस्तेमाल को हरी झंडी दे दी गयी है। वहां 1.4 करोड़ लोगों के टीकाकरण के लिए भारत में निर्मित आक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका वैक्सीन का इस्तेमाल किया जाएगा।

कोरोना वैक्सीन की सप्लाई रेस में भारत से पिछड़ने के बाद चीन के सुर में नरमी आई है। चीन ने कई देशों को अधिक कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति करने वाले भारत का स्वागत किया है। हालांकि इस दौरान भी चीन अपनी झूठी शान छोड़ने को तैयार नहीं है। चीन का साफतौर पर कहा है कि वह यह मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है कि कोरोना वैक्सीन सप्लाई की रेस में भारत से उसकी हार हुई है।

LIVE TV