इस मशहूर सिनेमोटोग्राफर का हुआ निधन, बना चुके हैं कई मलयालम फिल्में

अपनी सिनेमोटोग्राफी से फिल्मी दुनिया में नाम कमाने वाले मशहूर फिल्ममेकर एमजे राधाकृष्णन का निधन हो गया है। उनकी उम्र 61 साल थी। एमजे राधाकृष्णन का निधन कार्डिया अरेस्ट की वजह से शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम स्थित उनके घर पर हुआ।

mj radhakrishnan

एमजे राधाकृष्णन ने कई मलयालम फिल्मों में अपनी बेहतरीन सिनेमोटोग्राफी से लाखों दिलों को जीता। उन्होंने ‘Deshadanam’,’Karunam’और ‘Naalu Pennungal’जैसी करीब 70 मलयालम फिल्मों में काम किया। आखिरी बार उन्होंने फिल्म  Olu में काम किया था।

जानिए जिस अम्पायर की मैच के मामले में पूरी हिस्ट्री गड़बड़ है, अब वही करेगा फाइनल में अम्पायरिंग…

फिल्मों के अलावा एमजे राधाकृष्णन ने कई डॉक्यूमेंट्री में भी अपनी सिनेमोटोग्राफी का जादू दिखाया है। उन्होंने कई डॉक्यूमेंट्री भी बनाई है। शानदार फिल्ममेकिंग के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। सिनेमोटोग्राफी के लिए उन्हें सात बार स्टेट फिल्म अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

LIVE TV