इस बार की लोकसभा में हैं सबसे ज्यादा युवा और नए चेहरे सांसद !…

देश में लंबे चुनावी कार्यक्रम के बाद नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत दर्ज कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है. आगामी 30 मई को एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

इस बार चुनकर आए सांसदों में 300 सांसद ऐसे हैं जो पहली बार संसद पहुंचे हैं. साथ ही 17वीं लोकसभा उम्र के लिहाज से ज्यादा युवा है क्योंकि इस बार 40 साल से कम उम्र के सांसदों की संख्या पिछली बार से 4 फीसदी ज्यादा है.

पीआरएस रिसर्च के मुताबिक लोकसभा में इस बार सांसदों की औसत उम्र 54 साल है. इस मामले में महिला सांसद पुरुषों से ज्यादा युवा हैं और उनकी औसत उम्र 48 साल ही है.

संसद में इस बार गौतम गंभीर, तेजस्वी सूर्या, चंद्राणी मुर्मू, नुसरत जहां, मिमी चक्रवर्ती जैसे युवा चेहरों से लोकसभा में नया जोश पैदा होगा.

अपने पहली सियासी पारी शुरू करने से पहले गंभीर और मिमी चक्रवर्ती जैसे चेहरे दूसरे क्षेत्रों में अपना लोहा मनवा चुके हैं. लेकिन इस बार लोकसभा के भीतर जनप्रतिनिधि के तौर पर इन्हें नई जिम्मेदारी निभानी होगी.

इस बार चुने गए सांसदों में 12 फीसदी की उम्र 40 साल से कम है जबकि पिछली बार 40 से कम उम्र के सांसद सिर्फ 8 फीसदी थे. इसके अलावा इस बार 41 से 55 साल की उम्र के 41 फीसदी सांसद हैं जबकि पिछली बार इनकी संख्या 40 फीसदी थी.

पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च के अनुसार 70 साल से कम उम्र के सांसद सिर्फ 6 फीसदी है जबकि 16वीं लोकसभा में 70 पार के सांसदों की संख्या 7 फीसदी थी.

 

एक मिस्ड कॉल से पति-पत्नी में बढ़ी दूरियां, फिर पति ने पत्नी का किया क़त्ल ! …

 

संसद की बढ़ती उम्र बढ़ के साथ सांसदों की भी उम्र भी बढ़ रही है, इसकी एक वजह है कि हर बार पिछली बार को कई सांसद फिर से चुनकर लोकसभा पहुंचते हैं. पहली लोकसभा में 26 फीसदी सांसदों की उम्र 40 साल से कम थी जो 2019 आते-आते 12 फीसदी ही रह गई है.

 

देश की सबसे युवा सांसद

ओडिशा का क्योंझर सीट से चुनी गईं 25 वर्षीय चंद्राणी मुर्मू देश की सबसे युवा सांसद हैं. इंजीनियरिंग ग्रेजुएट मुर्मू की सीट क्योंझर अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. चंद्राणी मुर्मू ने 67,822 वोटों के अंतर से बीजेपी के सांसद अनंत नायक को हराया है.

इससे पहले इंडियन नेशनल लोकदल के दुष्यंत चौटाला 16वीं लोकसभा में सबसे कम उम्र के सांसद थे. उन्हें 2014 में हिसार लोकसभा सीट से 26 साल की उम्र में चुना गया था.

इस बार बेंगलुरू दक्षिण सीट से चुनकर आए तेजस्वी सूर्या बीजेपी के सबसे युवा सांसद हैं, उन्हें पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिवंगत बीजेपी नेता अनंत कुमार की सीट पर उतारा गया था.

 

LIVE TV