इस बार का बजट सबकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा? पूजा करते हुए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने जताई उम्मीद

आज यानी 1 फरवरी को केंद्र सरकार द्वारा आम बजट पेश किया जाना है। बता दें कि संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी। वहीं वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी सीतारमण के साथ शामिल होंगे। संसद में बजट पेश करने से पहले वित्त राज्य मंत्री ने घर पर पूजा की। वहीं कामना करते हुए कहा कि इस बार का बजट लोगों की उम्मीद पर खरा उतरेगा।

वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि हमारी सरकार सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास वाले मंत्र पर काम करती है। आत्मनिर्भर पैकेज का एलान करके हमारी सरकार ने इस मंत्र को नई दिशा दी है। इसी के साथ उम्मीद जताते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत से महामारी से बचने और अर्थवयवस्था को धीरे-धीरे पटरी पर लाने का काम हो रहा है।

LIVE TV