इस बार एटीएम में हुई ऐसी घटना, जिससे सबको सीख लेने की है जरुरत…

आज के समय में दुनिया काफी आगे बढ़ चुकी है। विकासशील देशों में भी लोग नए-नए टेक्नोलॉजीज को अपना रहे हैं, उनके बारे में सीख रहे हैं। इसका एक छोटा सा उदाहरण आप ATM को ही देख लीजिए।

पहले लोग हमेशा अपने साथ मोटी रकम रखते थे क्योंकि इनके अलावा उनके पास कोई और चारा नहीं था। इससे जोखिम का भी रहता था।

लूट का खतरा बना रहता था, लेकिन आज ATM के चलते लोग जरूरत के हिसाब से थोड़ा सा कैश कैरी करते हैं और जब जरूरत पड़ती है तो ATM से विद्ड्राल कर लेते हैं।

इस बार एटीएम में हुई ऐसी घटना

आज लगभग हर इंसान के पास बैंक अकाउंट है और जिनके पास भी बैंक अकाउंट है उनके पास ATM कार्ड जरूर होता है। ATM के चलते लोगों को काफी सुविधा हो गई है, लेकिन जैसा कि हम जानते हैं कि सिक्के के दो पहलू होते हैं। जहां कोई चीज बहुत अच्छी है वहीं उसमें कुछ तो खामियां तो होगी ही।

यह बात हम सभी को पता है कि, एटीएम से आप एक समय एक हद तक ही पैसा निकाल सकते हैं। आइए हाल ही में हुए एक ऐसी घटना के बारे में बताते हैं जिससे आपको पूरी बात समझ में आ जाएगी।

दरअसल, कुछ समय पहले एक व्यक्ति अपने पास के एटीएम से पैसे निकालने गया था। उस वक्त एटीएम में सिर्फ 100 रुपए के ही नोट थे, लेकिन वह इस बात से बेखबर था।

उस व्यक्ति को उस समय 15000 रुपए की जरूरत थी। उसने उस डिजिट को मशीन में एंटर किया और फिर जो हुआ वह वाकई में आपको डरा सकती है।

मशीन से पैसे गिनने की आवाज आने लगी, लेकिन एटीएम में जिस जगह से नोट निकलते हैं लाख कोशिश के बाद भी वह नहीं खुल सका। ऐसा इसलिए क्योंकि नोटों की संख्या इतनी ज्यादा थी कि मशीन ने उसे खुलने ही नहीं दिया।

चुनावी तैयारियों के बीच में कमजोर हो रही बीजेपी, नतीजों पर पड़ सकता है असर…

इस तरह से लिमिटेड समय के बाद पैसे वापस एटीएम के अंदर चले गए। अब सबसे हैरान करने वाली बात तो यह थी कि, तब तक उसके अकाउंट से 15000 रुपए कट चुके थे। यानि कि एक तरफ से पैसे कट भी गए और उसे कैश भी नहीं मिला।

हालांकि यह बात बिल्कुल सच है कि उसे ये पैसे वापस जरूर मिल जाएंगे, लेकिन थोड़ी मशक्कत और बैंक के चक्कर काटने के बाद या कस्टमर केयर में शिकायत के बाद तो अगली बार से जब भी आप एटीएम जाए तो वहां उपस्थित गार्ड से मशीन में उस वक्त मौजूद नोट के बारे में एकबार जरूर पूछ लें।

LIVE TV