
मेरठ – अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कमिश्नरी पर धरने पर बैठे हुए किसानों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। किसानों के इस प्रदर्शन से पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए और भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई की गई। जिसके बाद कमिश्नरी चौराहे को मानो छावनी में तब्दील कर दिया गया हो।

बता दें कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसान कई सालों से परतापुर इलाके के शताब्दी नगर में धरने पर बैठे हैं और अब यह किसान मोदीनगर के मुरादाबाद से 4 दिन की पदयात्रा करते हुए मेरठ कमिश्नरी चौराहे पहुंचे और यहां बने चौधरी चरण सिंह पार्क में धरने पर बैठ गए।
यहां पर समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल सहित कई संगठनों ने इन किसानों का समर्थन भी किया और वह भी लगातार धरने पर बैठे रहे। किसानों का आरोप है कि अभी तक यहां कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आया।
बिजली विभाग के घोटाले को लेकर कांग्रेस ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कही ये बात
जिसको लेकर किसान अर्धनग्न होकर कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन करने लगे और साथ में ढोलक, ढपली, ताशे और चिमटे बजाने लगे। जिसके बाद पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और पूरी कमिश्नरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया। किसानों का कहना है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी जाती तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलने जाएंगे।





