इस मूवी ने रिलीज से पहले ही मचाया सैलाब

स्पाइडर-मैन ऐसा सुपरहीरो है जिसके साथ हमारा पुराना कनेक्शन रहा है। एक दशक था जब दूरदर्शन पर स्पाइडर-मैन आता था। आज के समय में जब उसी स्पाइडर-मैन को सिनेमा के परदे पर उतारा गया तो उसने बॉक्स ऑफिस पर सैलाब ला दिया। मार्वल सिनेमैटिक यूनीवर्स की अगली मूवी ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ने रिलीज होने से पहले ही भारत में हलचल मचानी शुरू कर दी है। फिल्म की एडवांस बुकिंग खुलते ही इसे दर्शकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और टिकट बुकिंग वेबसाइट पर लोग इतनी ज्यादा संख्या में पहुंच रहे हैं कि इनके ट्रैफिक को देखते हुए वेबसाइट्स क्रैश होने की खबरें भी आ रही हैं। भारत में फिल्म ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू में 16 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों में इतनी ज्यादा उत्सुकता है कि तमाम सिनेमाघरों में इसके शोज लगातार 24 घंटे होंगे। फिल्म का पहला शो 16 दिसंबर की सुबह 5 बजे होने जा रहा है।

इस हॉलीवुड मूवी नें इस बार टॉम हॉलैंड स्पाइडर-मैन का किरदार निभा रहे हैं जबकि उनका साथ जेंडया नज़र आएंगी। फिल्म ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’ को लेकर बीते कई महीनों से सोशल मीडिया पर बातें हो रही हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में हाल के दिनों के तीनों स्पाइडरमैन दिखने वाले हैं और इस बात को बल इससे भी मिल रहा है क्योंकि मूवी के ट्रेलर में इसके तीन विलेन दिख रहे हैं। अलग-अलग कालखंडों के इन खलनायकों की कहानी मौजूदा समय के स्पाइडरमैन से कैसे मिलती है और कैसे अलग-अलग कालखंडों को इस फिल्म की कहानी एक सूत्र में जोड़ती है, इसे लेकर स्पाइडरमैन के प्रशंसकों के बीच सोशल मीडिया पर लगातार कहानियां बन रही हैं।

दुनिया भर में फिल्म ‘स्पाइडरमैन: नो वे होम’के बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद इसकी एडवांस बुकिंग से बनती दिख रही है। अब तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक मूवी ने भारत में भी मार्वल की इस साल रिलीज हुई फिल्मों ‘शानची- द लेजेंड ऑफ द टेन रिंग्स’ और ‘इटर्नल्स’के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कोरोना की दूसरी लहर के बाद खुले सिनेमाघरों में फिल्म ‘सूर्यवंशी’की रिलीज से पहले इन्हीं दोनों फिल्मों ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक वापस लाने का काम किया था।

यह भी पढ़े: GoodBye 2021: इस साल इन बॉलिवुड सेलेब्स ने रचाई शादी

LIVE TV