इस प्राकृतिक तरीकों से मकड़ियों को भगाएं घर दूर…

घर में मकड़ियों का बसेरा किसी को भी पसंद नहीं होता है। यहां तक कि मकड़ियों की कुछ प्रजातियां काफी जहरीली होती हैं। घर में मकड़ियों का जाल होना आम बात है। आमतौर पर हम केमिकल स्‍प्रे का इस्‍तेमाल करते हैं जो कि हमारे शरीर के लिए हानिकारक होता है। इन केमिकल्‍स के लगातार इस्‍तेमाल की वजह से त्‍वचा में जलन और श्‍वसन संबंधित समस्‍याएं हो सकती हैं। बेहतर होगा कि आप नैचुरल होममेड तरीकों से मकड़ियों को खत्‍म करें। चलिए जानते हैं मकड़ियों को खत्‍म करने के घरेलू तरीके।

इस प्राकृतिक तरीकों से मकड़ियों को भगाएं घर दूर...

बेकिंग सोडाघर के जिन हिस्‍सों में मकड़ियां ज्‍यादा पाई जाती हैं वहां पर बेकिंग सोडा छिडक दें। इससे घर में कीड़े-मकौड़े नहीं होंगे।

हल्‍दी2 से 3 चम्‍मच हल्‍दी में पानी मिलाकर पेस्‍ट तैयार करें। इस पेस्‍ट को घर के कोनों में लगाएं। इससे मकड़ियां जल्‍दी आपके घर से दूर हो जाएंगी।

लहसुन का पानीपानी लें और उसमें 2 से 3 लहसुन डालें। इसे एक स्‍प्रे की बोतल में भर दें और घर की दरारों, दीवारों, दरवाजों के फ्रेम, खिडकियों में डालें। सुहागा घर के दरवाजों और कोनों में सुहागा छिड़क दें। इससे मकड़ियां जल्‍दी मर जाती हें।

सफेद सिरका सफेद सिरके में पानी मिलाकर इस्‍तेमाल करें। अपने घर की दीवारों, कोनों और दरारों में इस पानी को छिड़कें।

सिंघाडासिंघाडा खिड़की और घर के कोनों में कुछ सिंघाड़े रख दें। आप इसे लंबे समय तक रख सकते हैं क्‍योंकि से खराब नहीं होते हैं। मकड़ियों को मारने का ये सबसे आसान और प्राकृतिक तरीका है।

सुषमा के निधन के बाद पाकिस्तान के मंत्री ने किया ट्वीट , कहा बहुत याद आएगी…

यूकेलिप्‍टस तेल – मकड़ियों को मारने का ये प्राकृतिक तरीका है। अपने घर के कोनों में यूकेलिप्‍टस तेल लगाएं और दराजों एवं शेल्‍फ में यूकेलिप्‍टस की पत्तियां रखें।

पुदीने की चायपुदीने की चाय की खुशबू और स्‍वाद से ही मकड़ियां भाग जाती हैं। पुदीने की चाय में कपड़ा भिगोकर कोनों पर लगाएं।

खट्टे फलों के छिलके मकड़ियों को खट्टे फलों से नफरत होती है इसलिए खट्टे फलों के छिलके उस जगह पर रखें जहां अमूमन मकड़ियां रहती हैं। घर से मकड़ियों को दूर रखने का ये भी सबसे अच्‍छा तरीका है।

टमाटर की पत्तियांटमाटर की पत्तियों को पीसकर उन्‍हें पानी में मिलाएं और इसे मकड़ियों वाली जगह पर छिड़कें। इस लिक्विड को फ्रिज में रखें और जरूरत पड़ने पर इस्‍तेमाल करें।

तंबाकू मकड़ियों को तंबाकू की गंध बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। घर के कोनों और दरारों में तंबाकू के छोटे-छोटे टुकड़े रख दें।

नींबू का रसएक स्‍प्रे बोतल में नींबू का रस और पानी डालें। इस लिक्विड को दरवाजों, फ्रेम, खिड़कियों के कोनों और घर के कोनों में छिड़कें।

पुदीना तेलपुदीने का तेल और पानी मकड़ियों को मारने में असरकारी है। जिन जगहों पर मकड़ियां छिपी रहती हैं वहां पर पुदीने के तेल को छिड़कें।

जानिए बहुत जल्द इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के बदले जाएंगे नाम , फेसबुक ने दी मंजूरी…

दालचीनी रोजदालचीनी पाउडर उन जगहों पर छिड़कें जहां मकडियां ज्‍यादा रहती हैं। इसकी तेज खुशबू से मकड़ियां आपके घर के आसपास भी नहीं दिखेंगी।

नीम की पत्तियां नीम की पत्तियां और तेल भी कीड़ों को मारने में असरकारी होता है। नीम की पत्तियों से ना सिर्फ मकड़ियां दूर भागेंगी बल्कि आपके घर में भी खुशबू रहेगी।

LIVE TV