सुषमा के निधन के बाद पाकिस्तान के मंत्री ने किया ट्वीट , कहा बहुत याद आएगी…
भारत के पूरब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 67 साल में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. बतादे कि दिल्ली के एम्स में उनका निधन हो गया हैं. वहीं उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को 3 बजे लोधी रोड पर किया जाएगा.
बतादें कि उनका निधन 67 कि उम्र में हुआ हैं. जहां उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व कांग्रेस चीफ राहुल गांधी, बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्रियों ने दुख जताया. इसके अलावा बांग्लादेश, मालदीव, फ्रांस के राजनेताओं ने भी उनके निधन पर शोक जताया.
तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि
वहीं पाकिस्तान की ओर से भी उनके निधन पर शोक जताया गया. पड़ोसी देश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने अपने अंदाज में सुषमा स्वराज को याद किया. हुसैन ने लिखा, ‘सुषमा स्वराज के परिवार को मेरी संवेदनाएं. मैं उनके साथ ट्विटर पर होने वाली बहस को बहुत याद करूंगा.
लेकिन वह अपने अधिकारों को लेकर बहुत मुखर थीं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’जैसे ही सुषमा स्वराज के निधन की खबर आई केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, प्रकाश जावडेकर और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा एम्स पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘एक बेहतरीन प्रशासक, सुषमा जी ने जितने भी मंत्रालय संभाले सभी में बेहतरीन काम किया और पैमाने तय किए. कई राष्ट्रों के साथ भारत के बेहतर संबंध स्थापित करने की दिशा में उन्होंने शानदार काम किया.
दरअसल एक मंत्री के तौर पर हमने उनकी भावुक छवि और मददगार छवि भी देखी. उन्होंने विश्व के किसी भी कोने में मुश्किल में फंसे भारतीय लोगों की मदद की.’ एक अन्य ट्वीट में पीएम ने लिखा, ‘भारतीय राजनीति का शानदार अध्याय समाप्त हो गया. भारत एक बेहतरीन नेता के जाने पर दुखी होगा जिन्होंने अपना जीवन समाज की सेवा और गरीबों की जिंदगी को बेहतर बनाने की दिशा में बिताया. सुषमा जी करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का कारण हैं.’
जहां सुषमा स्वराज ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को लेकर अपना अंतिम ट्वीट किया. कश्मीर पर इस कदम को लेकर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि वह इस दिन का जीवनभर इंतजाम कर रही थी. बता दें कि स्वास्थ्य कारणों से सुषमा स्वराज ने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.